Rajasthan में थमे Ambulance के पहिये, कर्मचारी फिर उतरे इन मांगों को लेकर हड़ताल पर | वनइंडिया हिंदी

2020-10-21 326

The wheels of ambulances have stopped once again in Rajasthan. The Rajasthan Ambulance Employees Union has called a strike from 6 am on Wednesday, accusing the state government of pledging the promise. In such a situation, the breath of patients is stuck again. People have to resort to private vehicles to bring patients. 108 and 104 ambulance personnel are involved in the strike. He operates around 850 ambulances across the state.

राजस्थान में एक बार फिर से एम्बुलेंसों के पहिये थम गये हैं. राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन ने राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुये बुधवार को सुबह 6 बजे से हड़ताल कर दी है. ऐसे में एक बार फिर मरीजों की सांसें अटक गई हैं. मरीजों को लाने ले जाने के लिये लोगों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है. हड़ताल में 108 और 104 एम्बुलेंस के कर्मचारी शामिल हैं. प्रदेशभर में इनकी करीब 850 एम्बुलेंस संचालित होती हैं.

#Rajasthan #Ambulance #Strike

Free Traffic Exchange

Videos similaires